Followers

Total Pageviews

Wednesday, April 16, 2014

आवाज़ें......

आवाज़ें ……

आवाज़ें मर जाती है 
मगर ...

ज़िंदा रहती हैं खामोशियाँ 
और खामोशियाँ
अक्सर शोर करती हैं 
गूंजती हैं
सन्नाटों में 
कभी महसूस करना तुम 
तब 
जब
तुम्हारे चारों ओर पसरा हुआ हो
ढेर सारा सन्नाटा
और हाँ...
तुम्हारे घर की दीवारों पर टंगी हुई हों 
सिर्फ मेरी यादें .

_[नीलम]_

1 comment:

  1. तुम्हारे घर की दीवारों पर टंगी हुई हों ..
    सिर्फ मेरी यादें
    ....खूबसूरती से लिखा है आपने। मुँह से वाह निकल गया पढते ही।

    ReplyDelete