Followers

Total Pageviews

24805

Saturday, October 8, 2016

ख्यालों में खोना

ख्यालों मै खोना

कुछ खवाब बंज़र जमीन पर बोना

कैसा होता है न

ऐसा, जैसे खुद ही मै खो जाना

ख्यालों मै ही सही

पर तेरा हो जाना

रह ताकना उन राहों की

जहाँ कोई लौट कर नहीं आता

उसी रह पर

कैसा लगता है

मील का पत्थर हो जाना

तेरा जाना फिर भी

उम्मीद दे जाता है

तेरा, मेरा हो जाना.

****नीलम***

1 comment:

  1. सुन्दर एहसास के साथ लाजवाब रचना! दिल को छू गई हर एक पंक्तियाँ!

    ReplyDelete